आशा भोसले की जिंदगी से जुड़ीं 5 दिलचस्प बातें

आशा भोसले ने 20 भाषाओं में 12000 गाने गाए हैं.

आशा ताई का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है.

आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था. 

आशा भोसले ने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. 

आशा भोसले की गायकी में चार फिल्में मील का पत्थर साबित हुईं. नाम है- नया दौर, मील का पत्थर, उमराव जान और रंगीला.

सिंगर होने के साथ आशा अच्छी कुक भी हैं. बॉलीवुड के बहुत सारे लोग उनसे बिरयानी, कढाई गोश्त की फरमाइश करते हैं.