Published- Sept 8, 2024

Sumit Kumar

बीयर असली है या नकली कैसे पहचाने?

आजकल बाजार में हर चीज नकली बिक रही है.

लेकिन जब बात बीयर की हो तो बीयर पीने वाले लोग ज्यादा सावधान रहते हैं. 

बीयर का रंग मुख्यरूप से माल्ट (malt) के प्रकार पर आधारित होता है.

असली बीयर की महक ही आपको बता देगी कि ये असली है.

असली बीयर में हल्की माल्ट, हॉप्स और अन्य चीजों की महक होती है. 

असली बीयर को जब ग्लास में डाला जाता है, तो झागदार परत बन जाती है.

बीयर में बुलबुले बहुत समान और लगातार होते रहते हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें