मोमो और डिमसम में क्या है फर्क?

पिछले कुछ सालों में मोमोज़ की लोकप्रियता भारत में बढ़ी है 

हालांकि मोमोज़ जैसे और भी पकवान बाज़ार में मौजूद हैं 

बहुत से लोगों को इनके बीच का फर्क पता भी नहीं होता है 

सोशल मीडिया पर ये सवाल हाल ही में खूब ट्रेंड कर रहा था 

एक शख्स ने डिमसम और मोमोज़ के बीच का फर्क पूछा था 

दरअसल मोमो एक तिब्बती और नेपाली डिश है जबकि डिमसम चाइनीज़ 

डिमसम्स चावल या आलू के स्टार्च से बनता है और मोमोज़ आटा या मैदा से 

मोमोज़ और डिमसम्स की तरह ही डम्पलिंग्स भी होती हैं

मोमोज़ और डिमसम्स में फिलिंग होती हैं लेकिन डम्पलिंग बिना फिलिंग के भी हो सकते हैं