चेहरे पर दिखते हैं 

कोलेस्ट्रॉल के लक्षण

Rohit Jha/Lifestyle

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षणों की जानकारी डॉक्टर्स ने दी है

लोकल 18 के साथ डॉक्टर ने खास इस पर चर्चा की

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर उसके लक्षण शरीर पर नज़र आते है

अलग-अलग हिस्सों में नजर आने लगते हैं

इसकी मात्रा बढ़ती है तो त्वचा पर पीलापन दिखने लगता है

त्वचा का पीला बढ़ना खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण हो सकता है

कई बार कॉलेस्ट्रोल बढ़ने के कारण स्किन पर गांठें पड़ने लगती हैं

ये गांठ बिना दर्द वाली हो सकती हैं और इनसे नुकसान भी नहीं होता है

आंखों के आस-पास पीले चकत्ते पड़ना

आंखों के नीचे या ऊपर दाने निकलना भी हाई कॉलेस्ट्रोल का संकेत हो सकता है.

चेहरे की ड्राइनेस या खुजलाहट भी हाई कॉलेस्ट्रोल का लक्षण हो सकता है

हाई कॉलेस्ट्रोल के कारण शरीर में हाइड्रेशन की कमी हो सकती है

इस हाइड्रेशन की कमी से ही त्वचा रूखी-सूखी हो जाती है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें