7 संकेतों से समझ जाइए कि लिवर की दरकने लगी है ताकत

L.Narayan

लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा अंदरुनी अंग होता है.

लिवर शरीर के लिए करीब 500 से ज्यादा तरह का काम करता है. 

लिवर का कमजोर होना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

अगर हमेशा थकान रहती है तो यह लिवर खराब होने का संकेत है! 

स्किन या आंखों में पीलापन यानी लिवर बेहद कमजोर हो गया है.

अगर पेट में दर्द रहता है तो यह लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है. 

अगर पैरों और टखनों में सूजन है तो यह लिवर डैमेज होने के संकेत हैं!

स्टूल का कलर मटमैला होने लगे तो लिवर की दिक्कत हो सकती है. 

भूख नहीं लग रही हो तो भी यह लिवर खराबी का संकेत हो सकता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें