प्रॉफिट देखकर हैरान हुए निवेशक

by Roopali Sharma | SEP 10, 2024

कई दिनों के बाद शेयर मार्केट में तेजी देखी गई. वहीं कई शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया

इन्हीं में एक शेयर ने एक ही दिन में निवेशकों को जबरदस्त प्रॉफिट दिया. इस शेयर में 9 सितंबर को 11 फीसदी की तेजी देखी गई

जिस कंपनी का यह शेयर है, उसका नाम बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balu Forge Industries Ltd) है

इस शेयर ने एक महीने में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.  एक महीने में यह रिटर्न 45 फीसदी से ज्यादा रहा

29 अप्रैल को लिस्टिंग के समय इसके शेयर की कीमत 275.50 रुपये थी.  इसकी कीमत 855 रुपये है

ऐसे में देखा जाए तो इन करीब 4 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 210 फीसदी रिटर्न दिया  है

अगर आपने लिस्टिंग के समय इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज आपके निवेश की वैल्यू 3.10 लाख रुपये होती

यह कंपनी क्रैंकशाफ्ट और फोर्ज्ड कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसका मार्केट कैप 8.97 हजार करोड़ रुपये है

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही  में  कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर करीब 123 करोड़ रुपये हो गया है 

वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह प्रॉफिट करीब 24 करोड़ रुपये रहा