तुलसी को इन पौधों के साथ लगाना ठीक नहीं

by Roopali Sharma | SEP 10, 2024

वास्तु के अनुसार, जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां कभी धन की परेशानी नहीं आती है. खुशहाली हमेशा रहती है

लेकिन  तुलसी के पास कुछ पौधों को कभी नहीं लगाएं. इन पौधों को शुभ नहीं माना गया है

आइए आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिन्हें तुलसी के पौधे के सामने रखने से दरिद्रता बढ़ती है

घर में शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कभी तुलसी के पास न लगाएं. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां आती हैं

Shami Plant

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कांटेदार कैक्टस भी नहीं लगाना चाहिए. यह पौधा राहु का प्रतीक माना गया है

Cactus Plant

जिन पौधों में दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो, उन्हें भी तुलसी के पास नहीं लगाएं. ऐसा करने से नकारात्मकता घर में आ सकती है

Madar Plant

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीपल और तुलसी को कभी आसपास नहीं लगाना चाहिए.  घर पर पीपल का पेड़ या पौधा धनहानि का कारण बन सकता है

Peepal Plant

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास बरगद के पेड़ को नहीं रखना चाहिए. यह दोनों पौधों के बीच वाद-विवाद को पैदा कर सकता है

Banyan Plant

 तुलसी पौधे के पास ये पौधों को न रखने से घर की ऊर्जा में सुधार हो सकती है और आपका जीवन शांति और सुखमय हो सकता है