Jamais Vu: अचानक परिवारवाले लगने लगते हैं अंजान, बेहद विचित्र है ये कंडीशन

आपने डेजा वू के बारे में सुना होगा, जिसमें अभी हुई घटना पहले भी घटी लगती है.

इसी प्रकार एक कंडीशन है, जिसे जामाइस वू कहते हैं.

ये एक तरह का मेमोरी लॉस है मगर सीधे तौर पर मेमोरी लॉस नहीं कहा जा सकता.

इसमें अचानक परिचित लोग या स्थिति पूरी तरह अंजान लगने लगती है.

जाने पहचाने लोगों के चेहरे की बनावाट, अन्य फीचर्स अंजानों जैसे लगने लगते हैं.

ये एहसास कुछ सेकेंड का ही होता है. इस मामले में ये मेमरी लॉस से अलग है.

ये कंडीशन दिमाग के टेंपोरल लोब से जुड़ा है.

ये भाग इमोशन प्रोसेस करने के लिए या फिर शॉर्ट टर्म मेमोरी के लिए होता है.

जब मस्तिष्क के विद्युत संकेतों में बदलाव आता है तब हम ये अनुभव करते हैं.