बदलते मौसम में त्वचा का खयाल ऐसे रखें!

by Roopali Sharma | SEP 11, 2024

ट्रैवलिंग में हम अपने स्क्रीन को ज्यादा मॉइश्चराइज और ज्यादा केयर नहीं कर सकते तो कुछ खान-पीन की आदतों को बदलकर हम अपने स्क्रीन को ग्लोइंग और फिट रख सकते हैं

ऐसे में हम यहां हेल्थ एक्सपर्ट्स की बताई कुछ आसान होम मेड ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप ट्रैवलिंग के दौरान पी  सकते हैं 

 गर्म पानी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से ये इलेक्ट्रोलाइट की तरह काम करता है. इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं 

Honey & Lemon Water

चुकंदर और बादाम जूस विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिशन का एक पावरहाउस है जो चमकती त्वचा के  लिए अच्छा है. इसमें विटामिन सी होता है, जो त्वचा को टाइट रखता है

Beetroot & Almond Juice

धूप से बचाव रखें अपना और धूप में अगर ट्रैवल करना पड़े तो कुकुम्बर और लेमन का जूस पिए 

Cucumber & Lemon Juice

सेब, चुकंदर, गाजर, खीरा, जिसे ABCC जूस के नाम से भी जाना जाता है, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. ये मुंहासे और पिगमेंटेशन को रोकते हैं

ABCC Juice

रोज सुबह Ginger Juice पीने से आपको ग्लोइंग और चमकदार त्वचा मिल सकती है. इसके साथ ही संतरे का जूस पीने से इम्यूनिटी मजबूत बनती है

Ginger & Lemon  Juice

सेब का जूस पानी से डार्क स्पॉट्स और पिंगमेंटेशन को दूर करने में मदद मिल सकती है.  सेब के जूस में  मौजूद विटामिन सी त्वचा का ग्लो बढ़ाता है

Apple Juice 

त्वचा के ग्लो को बनाए रखने के लिए हल्दी और अदरक का पानी बेहद फायदेमंद साबित होता है

Turmeric & Ginger Water

स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए अपने खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें.  पौष्टिक आहार के सेवन से हम अपनी सेहत और त्वचा दोनों को हेल्दी रख सकते हैं