भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाने के सरल तरीके

उमस भरी गर्मी से पशुओं में दूध उत्पादन घट जाता है.

भैंस को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार देना जरूरी है.

ऐसे में उन्हें हरा और सूखा (भूसा) चारा मिलाकर दें.

भैंस को ताजा और साफ चारा व पानी दें.

खराब चारा हानिकारक हो सकता है.

खनिज मिश्रण और विटामिन की कमी पूरा करें.

दिन में दो बार, सुबह और शाम चारा दें.

गर्मियों में हवादार और छायादार, सर्दियों में बंद आवास दें.

उम्र, उत्पादन स्तर और वजन के अनुसार चारे की मात्रा तय करें.