दिल्ली के नजदीक कहां है सबसे बड़ी सड़क सुरंग
द्वारका और एयरपोर्ट के पास सबसे लंबी टनल तैयार है.
इस टनल की लंबाई करीब 3.8 किलोमीटर बताई जा रही.
इस सुरंग को टॉप डाउन तकनीक से बनाया गया है.
सोनीपत से एयरपोर्ट की दूरी अब 30 मिनट रह गई है.
पहले इस दूरी को तय करने में डेढ़ घंटे लग जाते थे.
इस टनल को करीब 10 लेन का बनाया गया है.
टनल के ठीक ऊपर भी 10 लेन की सड़क बनी है.
इसका लाभ आसपास के 4 और राज्यों को भी मिलेगा.
टनल में जाने के बाद भी मोबाइल नेटवर्क फुल रहता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें