ज्वाइंट पेन से लेकर स्ट्रेस दूर करने तक में कारगर है ये पौधा

बहुत से पेड़-पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक रोजमेरी का पौधा भी है.

देहरादून के आयुर्वेदिक डॉ. सिराज सिद्दीकी बताते हैं कि,

रोजमेरी के पत्तों के तेल से ज्वाइंट पेन में आराम मिलता है.

इसके पत्तों की चाय स्ट्रेस दूर करने में असरदार हो सकती है.

ये त्वचा के कालेपन और झुर्रियों को भी दूर करती है.

रोजमेरी बालों के लिए भी काफी हेल्दी मानी जाती है.

रोजमेरी के पत्ते मेमोरी बूस्टर का काम करते हैं.