कहां से कितनी कमाई करती है ऐपल, देखिए

ऐपल की सबसे बड़ी आय का स्रोत आईफोन - 45.81% कमाई.

ऐपल म्यूजिक, टीवी और अन्य सर्विसेज से आय लगातार बढ़ी है.

सर्विसेज जैसे ऐप स्टोर, आईक्लाउड से 28.23% की कमाई.

वियर-एबल्स, होम और असेसरीज से 9.44% आय होती है. 

वियर-एबल्स में ऐपल वॉच और एयरपॉड्स का बड़ा योगदान है.

आईपैड की बिक्री से कंपनी को 8.35% की आय होती है.

आईपैड की एजुकेशन और प्रोफेशनल्स एरिया में काफी मांग है.

मैक कंप्यूटर से 8.17% की आय होती है, खासकर प्रोफेशनल्स से.

ग्राफिक्स डिजाइनर और टेक प्रोफेशनल मैक कंप्यूटर्स को पसंद करते हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें