रिटायर होने के बाद विमान का क्या होता है

आमतौर पर एक बड़ा यात्री विमान बनने में एक साल ले लेता है

आमतौर पर एक विमान 25 साल की उम्र तक रिटायर हो जाता है

सही रखरखाव से तमाम विमान 35 साल तक आराम से उड़ सकते हैं.

कई रिटायर विमान स्मारक के तौर पर खड़े कर दिए जाते हैं

ज्यादातर विमानों के स्क्रैपयार्ड में ले जाकर टुकड़े टुकड़े कर दिए जाते हैं

स्क्रैपयार्ड में जाने के बाद पहले विमानों के सारे लिक्विड निकाले जाते हैं

फिर विमान के पुर्जे, मशीनें और उपकरण निकाल लिए जाते हैं

विमान की खाली बॉडी भी बेची जाती है, जो 1.5 से 2 करोड़ में बिक जाती है

अगर इसे तोड़ा गया तो स्क्रैप को कबाड़ में बेचा जाता है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें