Hell Planet

नरक जैसा ग्रह

Rohit Jha/Trending

यूर्निवर्सिटी ऑफ जेनेवा के वैज्ञानिकों ने एक नरक जैसा ग्रह खोजा है

इस ग्रह के बारे में अभी तक किसी ने कल्पना नहीं की थी

इस ग्रह का नाम है WASP-76B. यहां का मौसम बेहद खराब है

हवा है लेकिन बहुत तेज गति में चलती हुई

हवा में लोहे के सूक्ष्म कणों की मात्रा बहुत ज्यादा है दिन का तापमान 2000 डिग्री सेल्सियस रहता है

हैरानी इस बात की है ये ग्रह अपने तारे से टाइडली लॉक्ड है

लॉक्ड का मतलब यानी ग्रह से जुड़ा हुआ है. जैसे हमारा चांद

इसलिए इसके चारों तरफ तेज हवाएं चलती रहती हैं इनमें लोहे के कणों की मात्रा भी ज्यादा है

ये लगातार वायुमंडल में कभी ऊपर तो कभी नीचे होती रहती हैं

जो ज्यादा तापमान की वजह से दिन में पिघल-पिघल कर गिर रहे हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें