क्या होते हैं ब्लू चिप स्टॉक्स, इनमें निवेश कितना सुरक्षित
Jai Thakur
Published- Sept 11, 2024
ब्लू चिप स्टॉक्स लार्ज मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयरों को कहते हैं.
यह कंपनियां लंबे समय से स्थापित होती हैं.
इन शेयरों ने लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दिया होता है.
यह कंपनियां समय-समय पर डिविडेंड का ऐलान करती हैं.
इनकी क्रेडिट रेटिंग्स भी अच्छी होती है.
रिलायंस, टाटा, इन्फोसिस ब्लू चिप कंपनियों की उदाहरण हैं.
इन शेयरों में निवेश हमेशा सुरक्षित माना जाता है.
यहां कम समय में बहुत तेज रिटर्न की उम्मीद नहीं की जाती.
ऐसे स्टॉक्स में न बहुत तेज बढ़त आती है और न ही गिरावट.