by Roopali Sharma | SEP 12, 2024
ज़िन्दगीभर का सपना, यानी नया घर खरीदने के लिए हमेशा बड़ी रकम की ज़रूरत पड़ती है, और अधिकतर खरीदारों को इसके लिए वित्तीय मदद की ज़रूरत भी होती है
होम लोन आपको घर का मालिक बनने के अपने सपने को साकार करने में मदद कर सकता है
लेकिन Home Loan सहूलियत तो देता है, लेकिन उसके बदले में ये आपसे अच्छा खासा ब्याज आपसे वसूलता है. आप जितने लंबे टेन्योर के लिए होम लोन लेते हैं, उतना ज्यादा ब्याज उसके बदले में चुकाते हैं
कई बार तो आप इतना ज्यादा ब्याज चुका देते हैं जो आपके प्रिंसिपल अमाउंट का भी दोगुना और तीन गुना होता है
ऐसे में इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाए, क्या ये कभी सोचा है आपने? यहां जानिए वो तरीका जिससे आप अपना होम लोन ब्याज समेत वसूल सकते हैं
अगर आप होम लोन को रिकवर करना चाहते हैं तो SIP शुरू करनी होगी. इसके लिए होम लोन की EMI शुरू होने के साथ ही आपको उतने ही टेन्योर के लिए मंथली SIP शुरू कर देनी चाहिए
अगर आप अपनी EMI की 20-25 फीसदी राशि से SIP होम लोन शुरू होने के साथ ही शुरू कर देते हैं, तो प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज समेत होम लोन की पूरी राशि वसूल लेंगे
लेकिन शर्त ये है कि आपको अपनी SIP होम लोन शुरू होते ही शुरू करनी है और उतने ही समय तक चलानी है, जितना लंबा लोन टेन्योर है
SIP पर अगर आपको 12% के हिसाब से भी रिटर्न मिल गया तो 20 साल में आपको SIP से 70,09,023 रुपए मिलेंगे, जो आपके लोन की कुल रकम से भी ज्यादा होंगे
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि ये स्कीम बाजार के जोखिमों के अधीन है. इसमें एक निश्चित रिटर्न नहीं मिलता. रिटर्न भी मार्केट के हिसाब से मिलता है