Face Wash का तरीका कहीं अधूरा तो नहीं 

by Roopali Sharma | SEP 13, 2024

बेसिक स्किन केयर रूटीन की बात आती है तो उसमें यह सबसे कॉमन है कि सुबह उठकर पानी से चेहरा जरूर धो लेना चाहिए

Skin Care

इससे ना सिर्फ आप फ्रेश फील करते हैं बल्कि रातभर में त्वचा पर जमा तेल और बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं

Why Is Necessary?

ऐसे में आप फेसवॉश का भी इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कुछ घरेलू चीजें भी मिला सकते हैं ताकि चेहरे की नमी बरकरार रहे

Face Wash

इसके लिए आपको शहद, एलोवेरा जेल, हल्दी और गुलाबजल चाहिए. ये सभी चीजें स्किन के लिए बहुत अच्छी हैं

Essentials

सबसे पहले एक कटोरी में शहद और एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में लें, अब उसमें चुटकीभर हल्दी और एक कटोरी गुलाबजल मिला लें

How To Use 

अब इस मिश्रण में 2-3 चम्मच अपना रेगुलर फेसवॉश मिला लें, तैयार है आपका हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग फेस क्लींजर

Easy Way

रोजाना सुबह इससे चेहरा धोएं, स्किन ग्लोइंग और क्लियर बनी रहेगी

Benefits

अब महंगे क्लींजर पर पैसा खर्च करने की जगह इन रिफ्रेशिंग फेस वॉश को इस्‍तेमाल कर अपनी स्किन पर ग्‍लो ला सकती हैं

Glow On Skin

चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं या सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें

Note