by Roopali Sharma | SEP 13, 2024

Suzlon Energy: शेयरों में जबरदस्त तेजी की क्या है वजह

भारत की दिग्गज रिन्यूबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है

सुजलॉन के शेयर इस सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों तक बढ़त बनाने में कामयाब रहे और ट्रेडिंग के दौरान लगातार तीसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा

इसके साथ ही साथ 12 सितंबर को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 1 साल (52  वीक) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 86.04 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए

लेकिन कुछ समय बाद शेयरों में गिरावट आई और सुजलॉन के शेयर NSE पर 0.38 % की गिरावट के साथ 81.64 के लेवल पर बंद हुए

 12 सितंबर कंपनी के शेयर 86 रुपये पर ओपन हुए थे. इंट्रा डे के दौरान सुजलॉन के शेयरों ने 80.41 का लो लेवल दर्ज किया

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की तरफ से रिन्यूबल एनर्जी कंपनियों को  ‘ओवरवेट’ रेटिंग दिए जाने के बाद कंपनी के शेयरों  में तेजी देखने को मिली

इस दिग्गज रिन्यूबल एनर्जी के शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को 1207% का  रिटर्न दिया है.  पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 107.74% की और 1  महीने में 1.59% की तेजी आई है

1.1 लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैप वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy m-cap) के शेयरों में तेजी आने के कई कारण हैं

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी ‘ADD’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए सुजल़ॉन एनर्जी  शेयर टारगेट प्राइस पहले के 70 रुपये  से बढ़ाकर 80 रुपये पर कर दिया