इस केले की खेती से चमकेगी किसानों की किस्मत

सारण के किसान फल-फ्रूट की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं.

विष्णु प्रसाद सिंह ने G9 वैरायटी का केला लगाना शुरू किया.

G9 केले का फल बड़ा और बाजार में महंगा बिकता है.

किसानों को G9 केले की खेती पर अनुदान मिल रहा है.

प्रशिक्षण के जरिए किसानों को G9 केले के फायदे बताए जा रहे.

अन्य किसान भी इसे लगाने के लिए प्रेरित हुए.

इसकी लागत बेहद कम (ढाई रुपये) है. 

सरकार से डबल अनुदान मिलने से लागत कम हो जाती है.

G9 केले की खेती से किसानों को बड़ा मुनाफा हो रहा है.