इंडोनेशिया में मिलने वाले कोमोडो ड्रैगन में ड्रैगन जैसे गुण नहीं हैं.
3 मीटर लंबे, 70 किलो के ये जीव दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली हैं.
वे अपने ही आकार से बड़े जानवरों को खा सकते हैं.
वे एक बार में अपने वजन का 80 फीसदी तक का शिकार खा लेते हैं
ये जहरीली छिपकली होते हैं और काटने से घाव में जहर फैल जाता है.
मादा कोमोडो ड्रैगन बिना नर की मदद से भी बच्चे पैदा कर सकती है.
शिकार की कमी होने पर ये अपने ही युवा बच्चों को खा जाते हैं.
इनके दांत शार्क के दातों समान तीखे होते हैं और गिरने पर फिर उग सकते हैं.
इनकी मोटी चमड़ी के नीचे हजारों हड्डियां होती हैं, जो समय के साथ पनपती हैं.