Deep
Published Sept 14, 2024
कचरे में छिपा है खजाना, लोग छान कर निकालते हैं पन्ना
दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में लोग कचरे उठाने का लिए दौड़ते हैं.
दरअसल, पन्ना की खोज में लोग ला वोलाडोरा नाम के पिंजरे में जाते हैं.
ला वोलाडोरा एक पिंजरा है, जहां पर पन्ना की खुदाई के बाद बचे मिट्टी को फेंका जाता है.
पन्ना बनाने वाली मल्टीनेशल कंपनी से फेंकी गई मिट्टी बटोरने के लिए मारामारी होती है.
हर साल सैकड़ों पन्ना हंटर्स मिट्टी को बटोर ले जाते हैं.
कोलंबिया के मुजो को दुनिया की पन्ना राजधानी के रूप में जाना जाता है.
कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा पन्ना उत्पादक है
लोग मलबे से कीमती पत्थर खोजते हैं जो मिलता है उसे घर ले जाते हैं.
मुजो के लैंड ऑफ फ्रीडम भी कहा जाता है.
इसी धरती पर कोलंबिया ने स्पेन से अपनी आजादी की जंग लड़ी थी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें