बड़ी-बड़ी भूख को शांत करें छोटे-छोटे Superfoods

by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

आजकल लोगों के सोने और जगने के टाइम का कुछ पता नहीं होता है, ऐसे में लोग ओवरईटिंग करने लगते हैं

भूख लगना एक आम बात है लेकिन कुछ लोगों को भूख बार बार लगती है और ऐसे में वह भूख को खत्म करने के लिए अनहेल्दी फूड खाना शुरू कर देते हैं

ज्यादातर लोग बार बार भूख लगने पर जंक फूड या तला भुना खाना खाते हैं जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं होने लगती हैं

आज हम आपको ऐसे हेल्दी फूड ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भूख लगने पर बिना किसी चिंता के खा सकते हैं

सूखे मेवों में बादाम और अखरोट आप भूख लगने पर खा सकते हैं. इनसे शरीर को प्रोटीन, फैट्स, फाइबर, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व मिलेंगे 

Almonds & Walnuts

एवोकाडो को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी भूख को शांत करता है  

Avocado

पाचन बेहतर करने के साथ-साथ दही के सेहत पर अनेक फायदे होते हैं. दही में डाइजेस्टिव प्रोटीन, विटामिन और अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं जो भूख को मेंटेन करते हैं

Greek Yogurt

ओट्स और दलिया आप कभी भी भूख लगने पर खा सकते हैं.  इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है और वजन कंट्रोल में रहता है

Oatmeal Porridge

बार बार भूख लगने पर आप नारंगी, मौसमी, संतरा, अंगूर और पपीता खा सकते हैं.  ये सभी फाइबर और विटामिन-C भरपूर होते हैं

Citrus Fruits

वेट लॉस के लिए उबले बींस को खाना अच्छा होता है.  ये देर से पचते हैं और भूख नहीं लगती. इसके साथ ही बींस में कैलोरी भी बहुत कम होती है

Beans