बन जाइए बच्चे और दूर भगाएं अपनी Anxiety को!

by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

खेलों को हॉबी बनाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तरह से स्वस्थ्य रहता है

आज इस स्टोरी में हम आपको 8 ऐसे खेलों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं

चेस एक दिमागी कसरत वाला खेल है जिससे मेमोरी बूस्ट होती है और डिप्रेशन और चिंता का खतरा भी कम होता है

Chess 

एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्फ खेलते समय एकाग्रता पर ध्यान देने से मानसिक तनाव और चिंताओं को कम किया जा सकता है

Golf

हॉबी के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स खुद की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. वहीं इसे करने से दिमाग एकाग्र और शांत होता है

Martial Arts

बैडमिंटन एक एक्टिव खेल है जो ऊर्जा को बढ़ाता है.  यह मानसिक स्थिति में सुधार करने में मदद कर सकता है

Badminton

दौड़ना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है. यह मानसिक तनाव को कम करता है

Running

स्विमिंग तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होती है. पानी में तैरने से मन को ताजगी और शांति मिलती है

Swimming

साइकिल चलाना एक एरोबिक व्यायाम है जो हृदय और फेफड़ों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और एंडोर्फिन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे खुशी मिलती है

Cycling 

क्लाइंबिंग भी मन को शांत करने का अच्छा तरीका है. इससे मांसपेशियां सक्रिया रहती हैं

Climbing