समुद्र के किनारे के बीच मिलने वाला सुकून ही अलग होता है.
कुछ बीच गुलाबी रंग के होते हैं, जो खास आकर्षण बनाते हैं.
यह रंग कोरल के चूरे और शेल के टुकड़ों से मिल कर बनता है.
बाहमास के हारबर द्वीप में फॉर्मिनिफेरा जीव बीच को गुलाबी बनाते हैं.
इटली का स्पियागिया रोजा बीच जीवाश्म, पिसे मूंगे की वजह से गुलाबी है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया का फेइफेर बीच चट्टानों के कारण गुलाबी है.
कोमोडो द्वीप के पैंटाई मेराह बीच को लाल, सफेद रेत ने गुलाबी बनाया है.
ग्रीस के एल्फोनिसी द्वीप के बीच को गुलाबी रंग मूंगे और सूक्ष्मजीवों ने दिया है.
फिलिपीन्स के ग्रैंड सांता क्रूज द्वीप का बीच लाल कोरल और सफेद रेत से बना है.