किचन में मौजूद इस गरम मसाले के हैं गजब फायदे

गरम मसालों का इस्तेमाल लगभग हर किचन में होता है.

ये मसाले स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर होते हैं.

इन्हीं में से एक चक्र फूल (Star Anise) भी है.

आयुष डॉ. फणींद्र दीवान के अनुसार,

इसके नियमित इस्तेमाल से शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं.

इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

ये सर्दी खांसी और निमोनिया में भी असरदार है.

डायरिया के इलाज में भी इसका इस्तेमाल होता है.

पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में ये कारगर है.