कभी सोचा है पितृपक्ष में दाढ़ी और बाल कटवाना क्यों मना है?

भाद्रपद की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है.

इस दौरान पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है.

इस बार पितृपक्ष 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेंगे.

 पितृपक्ष में बाल-दाढ़ी ना कटवाने का धार्मिक कारण सम्मान से जुड़ा है. 

 ये शोककाल का समय है इसलिए बाल-दाढ़ी कटवाना अशुभ होता है. 

ये भी माना जाता है कि इससे पितरों का अपमान होता है.

वैज्ञानिक तर्क- इस समय बारिश का मौसम खत्म होने को रहता है. 

हल्की सी सर्दी में आपको गर्माहट की आवश्यकता होती है. 

 दाढ़ी-बाल कटाने से प्राकतिक गर्माहट नहीं मिलती, स्वास्थ्य खराब हो सकता है.