धान की फसल बचाने के 5 निशुल्क उपाय

बारिश में धान की फसल में जल जमाव हो जाता है.

इसके साथ ही कवक की समस्या भी हो जाती है.

कवक की समस्या 2 हफ्ते से अधिक चली तो फसल सड़ सकती है.

कृषि वैज्ञानिक डॉ. सौरभ बताते हैं कि,

इसमें काले धब्बे तने, पत्तियों और दानों पर बनते हैं.

ऐसे में नीम का अर्क कवक को रोक सकता है.

10 लीटर पानी में 2 लीटर छाछ मिलाकर छिड़काव करें.

1 लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर स्प्रे करें.

प्रभावित पत्तियां हटाएं ताकि कवक न फैले.