जलझूलनी एकादशी पर दूदू जिले के साली गांव में अनूठा आयोजन होता है.

Sandeep Rathore 

15-09-2024

साली गांव के गोविंद सागर तालाब पर इसे अत्यंत भव्यता और श्रद्धा से मनाया जाता है.

भगवान राधे गोविंद, बांके बिहारी, सीताराम जी की अलौकिक झांकियां सजाई जाती है.

इन झांकियों को पूरे साल भरे रहने वाले तालाब के पवित्र जल में जल विहार कराया जाता है.

यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बनता है.

राजस्थानभर में साली गांव का यह आयोजन अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है.

यहां भक्तजन स्वयं तैरते हुए झांकियों को अपने हाथों से खींचते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें