बरसाती बीमारियों का काल है ये फल

बरसात में आपने नाशपाती बिकते देखा ही होगा.

ये फल बस 2 महीने ही बाजार में मिलता है.

आयुर्वेद में इसे काफी उपयोगी बताया गया है.

इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.

दमोह के आयुर्वेद डॉ. अनुराग अहिरवार बताते हैं कि,

ये फल डायबिटीज पेशेंट के लिए वरदान से कम नहीं होता.

बारसात में सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार में ये फायदेमंद है.

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में ये मदद करता है.

इसके सेवन से आपके हार्ट को हेल्दी रखता है.