CLAT और SLAT में क्या  है अंतर?

CLAT और SLAT में  काफी फर्क होता है.

CLAT को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट  कहते हैं.

वहीं SLAT को सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट कहा जाता है.

यह दोनों लॉ ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षा है.

इससे देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में  एडमिशन मिलता है.

CLAT के जरिए नेशनल  लॉ कॉलेजों में  दाखिला मिलता है.

SLAT के माध्यम से सिम्बायोसिस इंटरनेशनल  यूनिवर्सिटी में  एडमिशन मिलता है.

CLAT में 150 प्रश्न होते हैं.

वहीं SLAT में केवल  60 प्रश्न पूछे जाते हैं.