खास बदलाव आते हैं इस मछली में, जिससे शिकार करना हो जाता है आसान

धारीदार मर्लिन महासागरों की सबसे तेज और खतरनाक शिकारी हैं.

उनकी खास बात ये होती है कि ये तेजी से रंग बदल सकती हैं.

ये साथ मिल कर तेजी से तैरते हुए बिना टकराए शिकार करती हैं.

शरीर पर नीले और काले रंग की पट्टियां उनकी पहचान होती है.

शिकार करते समय इनके शरीर की पट्टियों में खास चमक आ जाती है.

वे अपने नुकीली चोंच से छोटी मछलियों के समूहों को चौंका देती हैं.

इनकी लंबाई 3.6 मीटर और भार 200 किलो से भी अधिक होता है.

पट्टियों से इन्हें शिकार के दौरान तालमेल बनाने में मदद मिलती है.

चमक में बदालव उन मार्लिन में नहीं दिखता है जो शिकार नहीं कर रही होती.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें