Saad Bin Omer

Published Sep 16, 2024

नमो भारत रैपिड रेल की ये सुविधाएं चौंका देगी

वंदे मेट्रो अहमदाबाद से चलनी शुरू हो गई.

इसका नाम नमो भारत रैपिड रेल रखा गया.

इस लोकल ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

इसमें प्लेन जैसा टायलेट सिस्‍टम रहेगा. 

कोच में चढ़ने-उतरने  के लिए फुट स्‍टेप लगा.

इमरजेंसी में ट्रेन रुकवाने के लिए चेन की जगह बटन है.

ड्राइवर से बात करने के लिए हर कोच में टॉक बैक यूनिट है.

महिलाओं के लिए मेट्रो की तरह अलग कोच रिजर्व रहेगा.

वंदे मेट्रो का प्रति KM किराया 1.30 रुपये तय किया गया है.

मेट्रो में प्रति KM 3 रु. किराया लगता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें