by Roopali Sharma | SEP 17, 2024
भारत में चावल खाने वालों की संख्या रोटी खाने वालों से कहीं ज़्यादा है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक हर घर में आपको चावल खाने वाले लोग मिल जाएंगे
आज हम आपको जिस चावल के बारे में बताएंगे, उन्हें दुनिया का सबसे महंगा चावल कहा जाता है. वो इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि उसके किलो की कीमत में आप गोल्ड तक खरीद सकते हैं
इस चावल का नाम है Kinmemai Rice. ये जापान का एक विशेष चावल है, जो अपनी अनूठी खेती प्रक्रिया के लिए जाना जाता है, जो इसके टेस्ट और न्यूट्रीशन दोनों को बढ़ाता है
Kinmemai Rice में विभिन्न प्रकार शामिल हैं, जैसे कि Kinmemai बेटर व्हाइट और Kinmemai बेटर ब्राउन
Perplexity AI के अनुसार, ये ऐसा खास चावल है, जिसको पकाने से पहले धोने की आवश्यकता नहीं होती है, ये आसान तैयारी से बनता है और इसमें पानी का उपयोग कम होता है
Kinmemai Rice में कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिसमें पारंपरिक चावल की किस्मों की तुलना में लगभग 30% कम कैलोरी और 32% कम शुगर शामिल है
इस चावल की कीमत बाजार में करीब 15,000 रुपए प्रति किलो है. ये दाम के मामले में सबसे महंगे चावल का विश्व रिकॉर्ड रखता है
Kinmemai Rice का नाम दुनिया के सबसे महंगे चावल के तौर पर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इसकी जापान के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों में भारी डिमांड रहती है
अगर आप भी दुनिया का सबसे महंगा चावल खाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि इसका स्वाद कैसा होता है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं