इलाहाबाद में संगम किनारे हनुमान जी का अनोखा मंदिर है, जिसके कई रहस्य भी है
Sumit Verma
इस मंदिर में मां गंगा खुद हनुमान जी का जलाभिषेक करती हैं.
इस मंदिर में आने वाले भक्त हनुमान जी को सिंदूर दान करते हैं.
मान्यता है कि संगम स्नान का असली फल तभी मिलेगा जब हनुमान जी के दर्शन करेंगे.
मुगल शासक औरंगजेब ने इस मंदिर को तोड़ना चाहा था, वह ऐसा कर नहीं पाया था.
मनोकामना पूरी होने पर भक्त मंगलवार शनिवार को यहां झंडा निशान चढ़ाते हैं.
लेटे हुए हनुमान जी की इस प्रतिमा को प्रयाग का कोतवाल होने का दर्जा भी मिल चुका है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें