पैसे लेकर लोगों की शादी बर्बाद करता है शख्स!
ये कोई शौक नहीं, बल्कि एक आदमी के पैसे कमाने का तरीका है.
स्पेन के रहने वाले अर्नेस्ट नाम के शख्स ने अपनाया है अजीब धंधा.
35-40 साल के अर्नेस्ट लोगों से पैसे लेकर उनकी शादी तुड़वाते हैं.
शादी का समारोह बर्बाद करने के लिए लेते हैं 46,135 रुपये की फीस.
उन्हें सिर्फ दिन, तारीख और जगह बतानी होती है, वे वहां खुद पहुंच जाते हैं.
खुद होने वाले दूल्हा-दुल्हन ही उन्हें शादी तोड़ने के लिए बुलाते हैं.
अर्नेस्ट समारोह में उनके प्रेमी बनकर पहुंचते हैं और ड्रामा शुरू कर देते हैं.
उनका ये ड्रामा तब तक चलता है, जब तक कि दूल्हा या दुल्हन शादी तोड़ न दे.
इस दौरान अगर उन्हें थप्पड़ या मार पड़ती है, तो उसके 4600 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें