by Roopali Sharma | SEP 17, 2024
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने बाजार में उतरते ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE दोनों जगह 114.29 पर्सेट के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुए हैं
IPO में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर 2024 को खुला था और यह 11 सितंबर तक ओपन रहा
Bajaj Housing Finance के शेयर 6 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ BSE में 160 रुपये पर पहुंच गए हैं
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO टोटल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ. और इस कंपनी के IPO में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.41 गुना सब्सक्राइब हुआ
कंपनी के IPO में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 222.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
जो लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, वो HOLD करके रखें. शॉर्ट टर्म निवेशक अपने गेन्स बचाने के लिए 125 पर स्टॉपलॉस लगाकर रख सकते हैं
आईपीओ में शेयर अलॉट होने वाले निवेशकों को बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत साल 2008 में हुई है. यह एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है