घर पर बनाएं Hair Pack और झड़ते बालों से छुटकारा पाएं!

by Roopali Sharma | SEP 17, 2024

अपने रूखे और बेजान बालों में फिर से अगर आप जान फूंकना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए आंवले से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है

आंवला बालों के असरदार जड़ी-बूटी का काम करता है.  बालों का असयम सफेद होना,  तेजी से झड़ना और बालों की कई दूसरी समस्याओं को रोकने में आंवले फायदेमंद  होता है

आंवला को कई तरह से हेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है.  कुछ लोग आंवला का पैक लगाते हैं तो कुछ आंवला वाला शैंपू और तेल बालों में इस्तेमाल करते हैं

आज हम आपको बालों में आंवला लगाने के बेहतरीन तरीके बता रहे हैं.  जानिए बालों को काला या लंबा करने के लिए आंवला का इस्तेमाल कैसे करें

दही और आंवला दोनों ही बालों पर असरदार काम करते हैं. आंवला और दही को मिलाकर आप हेयरमास्क तैयार कर सकते हैं

Amla powder & Curd

आवंला का इस्तेमाल हेयर टॉनिक के रूप में भी किया जा सकता है. इसके लिए आंवला का जूस लें और इसमें आंवला पाउडर मिला लें. इस आंवला हेयर टॉनिक से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है 

Hair Tonic

बालों को काला बनाने के लिए आंवला के साथ नींबू का भी इस्तेमाल करें. आप इन दोनों चीजों को मिलाकर हेयरपैक बना सकते हैं

Amla & Lemon

आपको बता दें कि आंवला आयरन का रिच सोर्स होता है, जो कि बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है

आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं, जिससे बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है