पितरों को करना हो प्रसन्न तो झट से चढ़ा आये इन पौधों में जल!

by Roopali Sharma | SEP 18, 2024

पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है. पितृ पक्ष को श्राद्ध के नाम से जाना जाता है

18 सितंबर 2024 से पिंडदान, ब्राह्मण भोजन, तर्पण, दान आदि कार्य आरंभ हो जाएगा

पितृ पक्ष में तर्पण के अलावा कुछ खास पेड़ों की पूजा और जल अर्पित जरुर करें, इससे पितर प्रसन्न होते हैं

श्राद्ध पक्ष में पीपल का पेड़ खासतौर से लगाना चाहिए. इसके अलावा पितृ पक्ष में रोजाना पीपल को जल चढ़ाएं. मान्यता है इससे  परिवार में खुशहाली आती है

Peepal Tree

तुलसी में लक्ष्मी जी का वास माना गया है. पितृ  पक्ष में तुलसी की पूजा करने से पितर भी संतुष्ट हो जाते हैं, साथ ही  लक्ष्मी घर में वास करती  हैं

Tulsi Plant

पितृ पक्ष के दौरान शमी के पौधे पर जल चढ़ाना चाहिए, इससे पितृ प्रसन्न होते हैं.  उनके आशीर्वाद से अधूरे काम पूरे होने लगते हैं

Shami Plants

अगर किसी को पता चले कि उसके पूर्वजों को मोक्ष नहीं मिला है तो उन्हें बरगद के पेड़ पर जल अवश्य चढ़ाना चाहिए.  ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं

Banyan Trees

पितृ पक्ष के दौरान शाम के समय जल रखने वाले स्थान पर पितरों के नाम का  दीपक जलाएं.  ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है