हो रही हो काली गर्दन तो अपनाएं ये Tips!

by Roopali Sharma | SEP 18, 2024

चेहरे को क्लीन और फ्रेश बनाए रखने के लिए तो लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेते हैं लेकिन बात जब नेक केयर की आती है तो उसे अकसर नजरअंदाज कर दिया जाता है

लेकिन  लंबे समय तक ऐसा करने से गर्दन सन टैन और मैल जमने की वजह से काली पड़ना शुरू हो जाती है

अगर आप भी काली गर्दन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू देसी नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं

बेसन में हल्दी और दही मिलाकर एक मास्क तैयार करें. अब इस मास्क को रोजाना गर्दन पर लगाएं. यह मास्क स्किन एक्सफोलिएट करके टैनिंग हटाने में मदद करता है

Gram Flour & Turmeric

आलू का रस गर्दन पर लगाने से गर्दन का कालापन जल्दी दूर होता है. आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करने पर ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलता है

Potato & Lemon Juice

रोजाना गर्दन पर एलोवेरा जैल मलने से भी टैनिंग साफ होने लगती है. इसके अलावा इस उपाय से त्वचा को ठंडक भी मिलती है

Aloe Vera Gel

दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है. एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से गर्दन पर मसाज करें

Curd & Turmeric

खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे गर्दन पर  अच्छी तरह मसाज करें.जल्द ही गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा

Cucumber & Rosewater

बेकिंग सोडा को सादे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. यह  स्किन के हाइपर पिग्मेंटेशन को हटाने  में कारगर साबित होती है

Baking Soda

अगर आप भी गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, मिल सकते हैं बेहद अच्छे परिणाम