अपनी स्किन का कैसे खयाल रखती हैं Sara Ali Khan?

by Roopali Sharma | SEP 18, 2024

बॉलीवुड ब्यूटी Sara Ali Khan की नेचुरली चमकती त्वचा का कायल हर कोई है.  सारा से अक्सर उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछा जाता है

Sara Ali Khan त्वचा पर हजारों-लाखों खर्च करने के बजाय घरेलू और प्राकृतिक चीज़ो  का उपयोग करना ज्यादा पसंद करती हैं.  दादी-नानी के सालों पुराने नुस्खे सारा का गो टू ब्यूटी सीक्रेट है

Sara के मुताबिक स्किनकेयर जितना सिंपल और नेचुरल हो, उतना ही बेहतर होता है. इसलिए त्वचा क्लेन्ज करने के लिए सारा दो स्टेप वाला स्किनकेयर रूटीन  फॉलो करती हैं

Sara चेहरा साफ़ करने के लिए अपनी त्वचा के लिए अनुसार क्लेंज़र का इस्तेमाल करती है . ये आपकी त्वचा से मेकअप, गंदगी, प्रदूषण, इत्यादि को अच्छी तरह साफ़ देंगे

Use Of Cleanser

इसके बाद गुनगुने पानी और एक सौम्य फेसवॉश से चेहरे को धोएं. ऑयली त्वचा के लिए फ़ोमिंग फेसवॉश तो ड्राय त्वचा के लिए क्रीम-बेस्ड फ्रेस वॉश चुन सकते हैं

Facewash

Sara घर के अंदर और घर के बाहर कभी भी बिना सनस्क्रीन के नहीं जाती हैं.  वे फेस वॉश करके ही क्रीम और सनस्क्रिन लगा लेती हैं

Sunscreen

कम से कम सप्ताह में दो बार रात में चेहरे को एक्सफ़ॉलिएट करें. एक्सफ़ॉलिएशन से आपकी त्वचा गहराई से साफ़ होती है और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है

Exfoliation

डेड स्किन सेल्स और त्वचा के अन्य दाग-धब्बों को साफ करने के लिए सारा घर पर बने स्क्रब इस्तेमाल करती हैं.  बादाम, शक्कर, शहद और नींबू का स्क्रब  रूखी, बेजान त्वचा पर झट से चमक ला देता है

Face Scrub

 सारा अपनी स्किन में  टोनर का यूज़ करती है जो उनकी  त्वचा के pH को बैलेंस करें और पोर्स की Appearance को कम करता है

Toner

एक्सरसाइज करते वक्त पसीने के साथ साथ स्किन के खराब टॉक्सिन्स भी निकल जाते हैं. जिससे चेहरा बिना कुछ किए ही चांद सा चमकने लगता है

Exercise

अगर आप भी Sara Ali Khan जैसे नेचुरली ग्लोइंग त्वचा चाहते हैं.  तो एक्ट्रेस की खास स्किनकेयर टिप्स और घरेलू नुस्खे जरूर फॉलो करें