भारतीय खाना दुनियाभर में फेमश है. इसके स्वाद का क्या ही कहना.

हमारे खाने में मशालों का खास योगदान है.

खासकर गरम मशालें के बिना यहां का खाना अधूरा सा है.

जो बात इसमें में है, वो किसी और में नहीं.

गरम मशाला खाने के स्वाद को बढ़ा देता है.

लेकिन क्या आप जानते है, इसे कब डालें.

गरम मशालें को खाने के आखिरी में डालना चाहिये.

इसे गैस बंद करने के 5-7 मिनिट पहले डालना चाहिये.

जिससे खाने में स्वाद और खुशबू दोनों आये.

साबुत गरम मशालों को अन्य मशालों के साथ ही डालें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें