इस फूल की खेती किसानों को बना सकती है मालामाल

फूलों की खेती एक मुनाफे का सौदा बन रही है.

गेंदे की फसल किसानों को बेहतर मुनाफा देती है.

UP के बागपत के नूर मोहम्मद को इससे 10 लाख का मुनाफा हुआ.

नूर ने यूट्यूब से जानकारी लेकर इसकी खेती शुरू की.

नूर ने 20 बीघा में गेंदा की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया.

गेंदा के फूल मंडी में 80 से 200 रुपये प्रति किलो बिकते हैं.

बाजार में इसकी काफी डिमांड भी रहती है.

गेंदा साल में 3 बार फूल देता है.

इसमें सर्दी में अच्छी पैदावार होती है.