उम्र से 10 साल जवां बना देंगे ये Anti-Aging फेस मास्‍क

by Roopali Sharma | SEP 19, 2024

स्किन केयर में अक्सर ही उन चीजों को शामिल किया जाता है जो त्वचा को निखारने का काम करती हैं. इसलिए चेहरे पर फेस पैक्स बनाकर भी लगाए जाते  हैं

ये फेस पैक्स अलग-अलग चीजों से तैयार किए जाते हैं. किसी में  एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं तो किसी के ब्लीचिंग गुण त्वचा पर असर दिखाते  हैं

आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक बनाने के तरीके बता रहे हैं.  इन फेस पैक को बनाकर लगाने से डल स्किन पर तुरंत ग्लो आ सकता है

ओटमील त्वचा को टाइट और एक्सफोलिएट करता है, वहीं दूध स्किन को नमी और पोषण देता है. इन दोनों का  पेस्ट बना लें, 15-20 मिनट तक लगाएं और धो लें

Oatmeal & Milk 

मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच गुलाब जल और एलोवेरा जैल लेकर मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखें और फिर धोकर  हटा लें. स्किन चमक उठती है

Multani & Rose Water 

केले में पोटैशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं और वहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को सॉफ्ट और टाइट करता है

Banana & Curd 

चावल को पीसकर शहद और दही के साथ मिलाकर  एक पैक तैयार कर लें.  इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.  इससे रंगत निखरती है

Rice & Honey

एक अंडे को बाउल में फोड़कर फेंट लें. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद साफ कर लें. ये चेहरे में कसावट लाने के साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाता है

Egg Mask

पपीते को  मैश कर के उसमें कुछ बूंदें नींबू की डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर कुछ वक्त के लिए छोड़ दें  ऐसा करने से आपका चेहरा तो सॉफ्ट होगा

Papaya & Lemon Pack

अगर आप चाहें तो इन फेस पैक्स का इस्तेमाल करके नेचुरल लुक पा सकती हैं. इन पैक्स के इस्तेमाल से आप उन अनचाहे दाग-धब्बों और लकीरों से आजादी पा सकेंगी