ऊटी : दक्षिण भारत का स्विट्जरलैंड

by SACHIN KUMAR, SEP 19, 2024

तमिलनाडु के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऊटी में नजारे बेहद खूबसूरत हैं

यह नीलगिरि पर्वत पर समुद्र तल से 7,440 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

दूर-दूर तक फैली हरियाली और चाय बागान इस जगह को खास बनाते हैं

प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है

नवविवाहितों के लिए इसे बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन माना जाता है

टूरिस्ट ऊटी को ‘दक्षिण के पहाड़ों की रानी’ भी  कहते हैं

जैव विविधता बनाये रखने के लिए कुछ हिस्से को रिजर्व फॉरेस्ट का दर्जा मिला है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें