Alcohol बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने बरसाया पैसा!

by Roopali Sharma | SEP 20, 2024

शेयर मार्केट इन दिनों अपने शिखर पर है.  फेड रिजर्व की ओर से ब्याज में  कटौती के बाद आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखी जा सकती है

शेयर मार्केट में ऐसे काफी शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न  दिया है.  कई शेयर तो ऐसे हैं जिन्होंने एक साल में ही निवेश की रकम को  दोगुना कर दिया है

इन्हीं में शराब बनाने वाली एक कंपनी भी शामिल है. इस कंपनी के शेयरों ने  निवेशकों को बेहद कम समय में मालामाल कर दिया है.  इस कंपनी का नाम  Piccadily Agro Industries Ltd है

इसने एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसका एक साल का रिटर्न 600 फीसदी से ज्यादा रहा

एक साल पहले इसके एक शेयर की कीमत करीब 103 रुपये थी.  ऐसे में इसने एक साल में करीब 652 फीसदी रिटर्न दिया है

5 साल पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 8 रुपये थी.  अगर आपने उस समय इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस एक लाख रुपये की वैल्यू आज करीब एक करोड़ रुपये होती

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी की टोटल इनकम 209 करोड़ रुपये रही है

वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.1 पर्सेट बढ़कर 21.1 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का EBITDA 14.6 पर्सेसेंट बढ़कर 24.96 करोड़ रुपये रहा है

Piccadily Agro ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी की सिंगल मॉल्ट व्हिस्की इंद्री और ब्लेंडेड मॉल्ट व्हिस्की विस्लर को अब देश भर में 98 डिपो में सप्लाई किया जाएगा