डरा कर नहीं इन आसान तरीकों से छुड़ाएं बच्चों के हाथ Mobile  

by Roopali Sharma | SEP 20, 2024

आजकल बच्चे मोबाइल फोन, इंटरनेट, सोशल मीडिया और रील्‍स के इतने आदी हो गए हैं कि उन्हें इनसे दूर रखना माता-पिता के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है

यह आदत सिर्फ बड़े स्‍कूल-कॉलेज जाने वाले बच्‍चों में ही नहीं है बल्कि 1-2 साल के छोटे बच्‍चे भी फोन की गिरफ्त में ऐसे फंस गए हैं

बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन और उनके टीवी स्क्रीन की लत कहीं न कहीं उनकी आंखों के साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन से छुटकारा पाने की कोशिश करते-करते थक गए हैं, तो चिंता न करें, यहां दिए गए ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं

मोबाइल फोन से दूर हटाने का बेस्‍ट तरीका है कि बच्चों को खेलकूद, किताबें पढ़ने या क्रिएटिव एक्टिविटीज में शामिल करें

Favorite Activity

जब भी माता-पिता बच्चों के साथ हों तो खुद से फोन को दूर रख दें. उनसे बात  करें, उनके साथ खेलें, उनसे पहेलियां पूछें, उन्‍हें नई-नई बातें बताएं,  कहानियां सुनाएं

Distance From Phone

बच्चों को दोस्तों के साथ खेलने दें. वहीं उन्‍हें खिलौने लाकर दें तो इस  बात का ध्‍यान रखें कि ये खिलौने उनकी उम्र के हिसाब से हों

Join Friends & Toys

बच्चों घर के छोटे-मोटे कामों की जिम्मेदारियां दें. बर्थडे, फंक्शन आदि में छोटे-मोटे कुछ स्पेशल टास्क दें.  इससे बच्चे बिजी भी रहेंगे और फोन से भी दूर रहेंगे

Task

बच्चे के फोन की लत छुड़ाने के लिए जरूरी है कि आप थोड़े सख्त हो जाएं और उनके लिए फोन देखना का एक टाइम बनाएं

Time Schedule

अगर आपका बच्चा भी हाथ में फोन लेकर देने से मना करता है और पूरा दिन टीवी पर चिपका रहता है तो आप इन आसान तरीकों से इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं