by Roopali Sharma | SEP 20, 2024
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को गुड़िया में बदला जा रहा है, उनके ग्लैमरस लुक और आइकॉनिक स्टाइल को कैप्चर किया जा रहा है
आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ से लेकर कंगना रनौत तक की इन स्टार्स डॉल्स के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरत थीं और खूब पसंद भी की जाती है
अंबानी वेडिंग में Aishwarya Rai के लाल अनारकली आउटफिट से प्रेरित एक गुड़िया वायरल हो गई है
Aishwarya Rai की इस डॉल को श्रीलंका के एक आर्टिस्ट निगेशन ने बनाया है
कटरीना कैफ करियर की शुरुआत से ही अपने काम से ज्यादा अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं
कटरीना की खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए मैटल कंपनी ने उनकी बार्बी डॉल तक बना दी थी
कंगना रनौत के पास अब 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' में उनके किरदार के अनुरूप एक गुड़िया है
कंगना रनौत की यह डॉल बच्चों के बीच लोकप्रिय हो गई है, जो देशभक्ति और बहादुरी को बढ़ावा देती है
एक कलाकार ने बॉलीवुड स्टार Deepika पादुकोण की तरह गुड़िया बनाई है. ये गुड़िया इस Dolls के आइकॉनिक लुक को दर्शाती हैं
‘पद्मावत’ वाले लुक को ध्यान में रखते हुए डॉल्स निकाली गई थीं. Deepika की गुड़िया को कई लोगों ने पसंद किया
स्टार किड्स तैमूर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनकी डॉल भी मार्केट में निकाली गई थीं. हालांकि जहां फैन्स उनकी डॉल्स को पसंद कर रहे है
स्टार किड्स तैमूर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनकी डॉल भी मार्केट में निकाली गई थीं. हालांकि जहां फैन्स उनकी डॉल्स को पसंद कर रहे है
टीवी की दुनिया की दिग्गज अदाकारा और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलाइक अपनी तस्वीरें और वीडियोज को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं
बाजार में रुबीना दिलाइक के बिग बॉस लुक की डॉल्स आ गई हैं. इन डॉल्स का चेहरा और लुक हूबहू रुबीना दिलाइक से मेल खाता है