Deepika Sharma
लिली: यह पौधा कुत्तों के लिए बहुत ही विषैला है. अगर कुत्ता इसे खा ले तो किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है.
ऑक्सालिस: इसे खा लेने पर कुत्तों में उल्टी, दस्त और दर्द हो सकता है. इसलिए इस पौधे को हमेशा अपने डॉग से दूर रखें.
जेड प्लांट: जेड का पौधा घर में खूब लगाया जाता है. यह पौधा कुत्तों के लिए जहरीला है और इसके संपर्क से उल्टी और डायरिया हो सकते हैं.
डेल्फिनियम: एक सुंदर फूल है जो आमतौर पर बगीचों में पाया जाता है. पर इसके फूल और पत्ते कुत्तों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
युका: युका आसाली से उगने वाला घरेलु पौधा है. पर इसके पौधे कुत्तों के लिए विषैले होते हैं, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
फिलोडेंड्रोन: इसे खाने से कुत्तों में सांस लेने में परेशानी और अन्य लक्षण हो सकते हैं.
साइकस: यह पौधा बहुत ज़हरीला है और इसके सेवन से कुत्तों की जान भी जा सकती है.