HDFC Bank ला रहा है IPO, करोड़ों के फ्रेश शेयर!

by Roopali Sharma | SEP 21, 2024

प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक की गैर-बैंकिंग सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है

इस IPO की योजना को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. कंपनी इस IPO के जरिए 2,500 करोड़ रुपये  जुटाएगी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो IPO के चालू वित्त वर्ष के अंत तक बाजार में आने की संभावना है.  इसका मतलब हुआ कि IPO मार्च 2025 तक आ जाएगा

इस इश्यू के लिए बैंकरों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.  Morgan Stanley, Bank of America and Nomura जैसे विदेशी बैंकों को कंपनियों के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है

HDFC बैंक HDB फाइनेंस के लिए 78,000-87,000 करोड़ रुपये का वैल्‍यूवेशन चाहते हैं. इस आईपीओ में बैंक अपनी 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकता है

HDB Financial Services को सूचीबद्ध करने का निर्णय अक्टूबर 2022 में रिजर्व बैंक के उस ऑर्डर के बाद आया था. इसी वजह से बजाज हाउसिंग फाइनेंस का भी IPO आया है 

Bajaj Housing Finance की बंपर लिस्टिंग के तुरंत बाद आई है. इस लिस्टिंग से कंपनी का मार्केट कैप  1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है

HDFC बैंक के शेयर की बात करें तो यह करीब 2 फीसदी चढ़कर 1742.15 15 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1745 रुपये तक पहुंच गई

3 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 1,791.90 रुपये पर थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है.  14 फरवरी 2024 को शेयर 1,363.45 रुपये पर था.  यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है